अलीगढ़ कस्बा में 20 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/अलीगढ़,। स्मार्ट हलचल/जिले के अलीगढ़ थाना कस्बा में डाक बंगला रोड स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय के सामने स्थित कॉलोनी में एक 20 वर्षीय युवक ने गुरूवार की दोपहर को अपने ही मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को युवक द्वारा सुसाईड करने का पता चला तो उन्होंने तुरन्त अलीगढ़ थाना पुलिस को सूचित किया।
अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी (उप निरीक्षक) ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की शाम को 4 बजे करीब पुलिस को सूचना मिली कि अलीगढ़ कस्बा में डाक बंगला रोड स्थित महिला एवं बाल विकास कार्यालय के सामने कॉलोनी में एक 20 वर्षीय युवक पुरूषोत्तम प्रजापत पुत्र जगदीश प्रजापत ने अपने ही मकान के कमरे में फांसी का लगाकर आत्महत्या कर ली हैं, इत्यादि सूचना पर मन थाना प्रभारी मय पुलिस जाप्ता के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की, पुलिस द्वारा मृतक युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए अलीगढ़ कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल लाया गया। वहीं पुलिस जानकारी के अनुसार फिलहाल युवक द्वारा सुसाईड करने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, जानकारी अनुसार मृतक युवक की 6 माह पूर्व नवंबर 2023 में ही शादी हुई थी तथा वह मजदूरी करने का कार्य करता था। फांसी का फंदा लगाने से पहले उसने प्रेमपूर्वक अपनी पत्नी से भी बातचीत की और शादी के एल्बम बनाने वाले फोटोग्राफर से फोटो एल्बम तैयार होने के संबंध में भी बातचीत होना सामने आया हैं। पुलिस ने गुरूवार की शाम को परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर मेडिकल बोर्ड से मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं, हालांकि युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर सुसाईड किन कारणों से किया गया है इस बात का पता नहीं लग पाया है, पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर सुसाईड के मामले में परिजनों से पूछताछ कर सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।