Newly formed Shahpura 12th and 10th exam
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो …। इस कहावत कोचरितार्थ करते हुए भीलवाड़ा से हाल ही में अलग हुए नवगठित शाहपुरा जिला का कक्षा 12वीं और 10वीं का परीक्षा परिणाम दिखाई दे रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर लाल बाल्दी ने जानकारी देते हुए कहा की हाल ही में घोषित कक्षा 12वीं की विज्ञान संकाय में 99.35 प्रतिशत के साथ शाहपुरा जिला प्रदेश में अव्वल रहा, साथ ही कक्षा दसवीं बोर्ड में 94.86 प्रतिशत के साथ प्रदेश के समस्त 50 जिलों में 13वीं रैंकिंग पर रहा। डीईओ बाल्दी ने बताया की नवगठित जिले में अल्प सुविधाओं के बीच भीलवाड़ा जिले से अलग होकर बोर्ड परीक्षाओं का सफल संचालन चुनौतीपूर्ण रहा। उसके बावजूद भी शुरुआत से लगातार फील्ड में अनवरत मेहनत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग से शाहपुरा जिले का शिक्षा परिणाम प्रदेश में एक नजीर बन गया।