पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र इलाके में रीको दो नंबर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर मामूली से बात को लेकर पेट्रोल भरवाने आए दो युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी । मारपीट के दौरान बदमाशों ने कर्मचारी पर ईट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। घायल पेट्रोल पंप कर्मचारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रीको दो नंबर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप में अपना काम कर रहा था तभी इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आए तो इस पर मैंने कहा कि मशीन अभी बंद है दो मिनिट रुको भैया मशीन चला रहे है ।इतने में वह एकदम मुझसे गाली गलौज करते हुए धक्कामुक्की करने लगे और पीछे से आकर एक व्यक्ति ने मेरे सिर पर ईट की मार दी । जिसके वजह से मेरे सिर पर गंभीर चोट आई है और बाद में उसे लोगो ने पकड़ लिया और प्रताप नगर थाने के हवाले कर दिया। मैं चाहता हूं कि उन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।


