Homeभीलवाड़ागांवो में हृदय घात बचाव के महेश आरोग्य किट की मांग

गांवो में हृदय घात बचाव के महेश आरोग्य किट की मांग

गांवो में हृदय घात बचाव के महेश आरोग्य किट की मांग

प्रदेश माहेश्वरी सभा का अभियान बना, महा अभियान

भीलवाड़ा 4 जून
स्मार्ट हलचल/हृदय घात से बचाव के लिए गांव में महेश आरोग्य किट की मांग को देखते हुए दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में बागोर बस स्टैंड पर
जीवन रक्षक औषधी महेश आरोग्य किट का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, कार्यालय प्रभारी देवेंद्र सोमानी, सिंगोली चारभुजा माहेश्वरी धर्मशाला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण काबरा, सत्यनारायण चैचाणी अहमदाबाद, प्रदेश सदस्य सुरेश जाजु ने भगवान महेश के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
तहसील अध्यक्ष पवन कुमार मंडोवरा ,नगर अध्यक्ष रामबक्ष सोमाणी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया
किट प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि निशुल्क महेश आरोग्य किट वितरण कार्यक्रम रामराम, अभिषेक सेठिया एवं तहसील माहेश्वरी सभा मान्डल के सानिध्य में आयोजित हुआ
इस अवसर पर रामजस सेठिया राधेश्याम खटोड़ ,खुबीराम सेठिया, पवन कुमार शर्मा, गोपीकृष्ण शर्मा, जगदीश चन्द्र चैचानी, राधेश्याम आचार्य, महावीर आचार्य, गोपाल बिड़ला, प्रमोदकुमार ईनाणी, उपस्थित थे कार्यक्रम में कपासन, कुरज, गंगापुर, मांडल, करेड़ा, अहमदाबाद, बड़ोंदा ,सुरत ,गंगगार, हमीरगढ़ ,पुर ,सागानेर, सहित आसपास के कई गांवों से समाजजन उपस्थित थे ,कार्यक्रम में देवेंद्र सोमानी ने
जानकारी देते हुए बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि कोरोना के बाद वर्तमान में 25 से 40 वर्ष की आयु के युवाओं को अचानक हार्ट अटैक आने से घर पर उनको किसी भी प्रकार का प्राथमिक उपचार भी नहीं मिल पाने से उनकी मृत्यु हो रही है। माहेश्वरी समाज द्वारा पहल कर पहली बार महेश आरोग्य किट गांव में निःशुल्क सर्व समाज के लिए वितरण किया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES