धनराज भंडारी
सुनेल 5 जून ।
स्मार्ट हलचल/बिजली निगम की ओर से क्षेत्र में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत टीमें गठित कर कार्रवाई की जा रही है। एक्सईएन शम्भूनाथ , एईएन जयेंद्र सिंह, जेईएन और कर्मचारियों के साथ टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर सर्तकता जांच के लिए पहुंची। टीमों ने बुधवार को क्षेत्र के सुनेल, सेमला, व ढाबली कॉलोनी में सतर्कता जांच की। जहां कई कनेक्शन धारकों की ओर से अवैध बिजली चोरी करते मिले तो, कई अवैध कनेक्शन धारकों की ओर से आंकड़े और अवैध लाइन बिछाकर बिजली चोरी करते पाए गए है। जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध आंकड़े और अवैध केबल आदि जब्त कर वीसीआर भरने की कार्रवाई की गई। एईएन जयेंद्र सिंह ने बताया कि सुनेल में आदर्श विद्या मंदिर में दिन में लाइट जल रही थी जहां पर जांच की गई तो लाइन में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी जिस पर कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया व 30 हजार की पेनल्टी लगाई। इधर सेमला गांव के एक ढाबे में भी व्यावसायिक कनेक्शन में अवैध चोरी पर कार्रवाई कर 50 हजार की पेनल्टी लगाई गई । इसके साथ ही ढाबली कॉलोनी में करीब 5 घरेलू कनेक्शन में अवैध चोरी पकड़ी गई जिस पर 2.50 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई।