मुकेश खटीक
मंगरोप।गुरुवार को चित्तौडगढ़ रेलवें लाइन के नजदीक मंडपिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।शव करीब 24 घंटे पुराना है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।मृतक के परिजनों को मामले की सुचना दे दी गई है मृतक के परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।पुलिस ने युवक द्वारा खुदकुशी करने की आशंका जताई है।मौत के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे।मंडपिया चौकी प्रभारी उषाराम नें बताया है कि गुरुवार सुबह मंडपिया रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक के पास राहगीरों द्वारा एक युवक का शव पड़ा होने की सुचना मिली थी।पुलिस नें मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।पुलिस के अनुसार शव करीब 24 घंटे पुराना है।मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के दलारना गांव के 25 वर्षीय रामकेश पुत्र रामचरण मीणा के रूप में कर ली गई।पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।परिजन मध्यप्रदेश से भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गये हैं।चौकी प्रभारी ने बताया कि रामकेश वर्तमान समय में मंडपिया में किराये के मकान में रहता था एवं वही एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था।चौकी प्रभारी ने बताया की मौत के कारणो की अभी तक पुष्टी नहीं हों पाई है।प्रथम दृष्टिया आशंका है कि युवक नें आत्महत्या की है।युवक के आसपास आपत्ति जनक वस्तुए मिली है जिससे पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या करने के कयास लगा रही है।मौत के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे।