पोटलां । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त भीलवाड़ा जिले एवं सहाडा ब्लॉक के प्रतिष्ठित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल पोटलां में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 में 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. मॉडल स्कूल पोटलां के प्रधानाचार्य नवरत्न बैरवा ने बताया कि स्कूल में सत्र 2024 – 25 में कक्षा 11वीं में नए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत विज्ञान संकाय के अंतर्गत गणित या जीव विज्ञान विषय में आरबीएसई,सीबीएसई या अन्य बोर्ड से 10वी उत्तीर्ण इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र विद्यालय समय प्रातः 9:00 बजे से 2:00 तक विद्यालय से लेकर एवं पूर्ण कर जमा करवा सकते हैं | वहीं राजकीय मॉडल स्कूल पोटलां के प्रवेश प्रभारी रामेश्वर लाल माली ने बताया कि प्रवेश के लिए विद्यार्थी आवेदन पत्र कार्यालय में आकर ले सकते हैं। प्रवेश नीति के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाती है एवम् सीटें रिक्त रहने पर शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।