सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती दांथल गांव में सात दिवसीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में कुल छः टीमें भाग ले रही है, पांचवें दिन तीन मुकाबला खेलेंगे इसमें सीआर टाइगर्स, दांथल वारियर्स व श्रीजी ग्रीन्स की टीमें विजेता रही । जितेंद्र शर्मा ने बताया कि ये टूर्नामेंट क्रिकेट खेल प्रेमीयो व ग्रामवासियों के सहयोग से भव्य व ग्रामीण स्तर का सबसे बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है । पांचवें दिन बुधवार रात्रि को तीन मुकाबले खेले गए, जिसमें सीआर टाइगर्स ने केसी लायंस को 5 विकेट से हराया, व दांथल वारियर्स ने दांथल रॉयल को 7 रनों से हराया, तथा श्रीजी ग्रीन्स ने राणा सांगा को 1 विकेट से हराया । वही 7 जून को इस प्रतियोगिता का समापन होगा, जिसमें सेमीफाइनल की विजेता टीमें फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ंत होगी । इस दौरान लोकेंद्र सिंह, माधु जाट, कैलाश चौधरी, शंकरलाल CR, सत्यनारायण पांचाल व सावर डाँगी, मुरलीधर, रमेश जाट, शंकरलाल जाट, महावीर प्रसाद आदि कहीं मौजूद रहे ।।