पोटलांं । भीषण गर्मी व उमस के दौर से गुजर रहे लोगों को नए विक्षोभ के चलते थोड़ी राहत मिली | कस्बे सहित पोटलां उपतहसील के आसपास के गांवों में भी शनिवार को दिन भर की उमस भरी गर्मी व तपन बाद शाम को तेज अधंड़ के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ कस्बे में आधे घंटे की इस झमाझम बारिश के कारण हर तरह पानी पानी हो गया पानी से नालियां लबालब होकर पानी सड़कों पर बहने लग गया गर्मी के तेज तपन बीच झमाझम बरसात से मौसम सुहाना हो गया बारिश के कारण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है | तेज अधंड़ के कारण कहीं कहीं बबुल और नीम के पेड़ भी गिर गए आसार है कि बारिश के बाद पर गर्मी पर थोड़ा ब्रेक लगेगा जिससे आमजन को कुछ दिन के लिए का तेज तपन नहीं झेलना पड़ेगा वहीं दूसरी ओर आसार हैं कि बेमौसम बारिश के कारण लोगों में मौसमी बीमारियों का खतरा भी रहेगा