राजीव गांधी युवा मित्र ब्लॉक कठूमर ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Rajiv Gandhi Yuva Mitra Block Kathumar handed over a memorandum to the Tehsildar in the name of the Chief Minister
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर ।स्मार्ट हलचल/युवा मित्र रोजगार सहायकों की पुनः बहाली के लिए राजीव गांधी युवा मित्र ब्लाक कठूमर ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में बताया गया कि युवा मित्र अल्प वेतन में सरकार के कार्य को बड़ी शिद्दत से कर रहे थे कि भाजपा सरकार ने इन नियुक्तियों को रद्द करते हुए सभी युवा मित्रों को हटा दिया, जिसके कारण उनके परिवार पर भरण पोषण का संकट आ गया। और अनेक परिवारों की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई कि पडौसियो, मित्रो से उधार लेकर घर चलाना पड़ रहा है। युवा मित्रों ने उन्हें दुबारा बहाल करने की मांग की है।
इस दौरान युवा मित्र संघर्ष समिति कठूमर के अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी, विवेक सिंगल, प्रशांत जांगिड़, विपिन कुमार, अनिल शर्मा, मोहित शर्मा, अनेक लोग मौजूद रहे