भीलवाड़ा । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन में जिला पुलिस ने एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया । जिसमे 87 टीमों में शामिल 340 पुलिस कर्मियों ने अलग अलग 181 स्थानों पर दबिश दी । अभियान के दौरान शरीर संबंधित अपराधो में लिप्त और अनुसंधानाधीन प्रकरणों में 132 अपराधियों को गिरफ्तार किया साथ ही संबंधित अपराध में चिन्हित 133 अपराधियों के पूछताछ नोट तेयार किए गए ।