भीलवाड़ा । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की सख्त हिदायत के बाद भीलवाड़ा पुलिस एक्शन में है । प्रताप नगर थाना पुलिस ने एक ऐसी अंतर्राजीय गैंग का खुलासा किया है जो नामचीन व्यापारियों की डीपी लगाकर रुपए की मांग करते और फिर साइबर ठगी को अंजाम देते थे । इन ठगबाजों से पुलिस ने ठगी के 19 लाख रु भी बरामद किए है और जालोर के हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है । प्रतापनगर थाना प्रभारी उदय सिंह के अनुसार प्रार्थी अजय सिंह लोढ़ा ने एक मामला दर्ज करवाया और बताया की मोबाइल पर गणपत चौधरी की डीपी लगाकर उसके पास व्हाट्स एप कोल आया और व्यापार में रु की आवश्यकता की बात कहकर हवाला के जरिए दिल्ली से पेमेंट दिलवाने की बात कही । उक्त मामले में टीम बनाकर बदमाशो की पुलिस ने तलाश शुरू की ओर जालोर के हिस्ट्रीशीटर मोड़ सिंह, कुंभाराम सारण निवासी जिला बालोतरा और मिश्राराम माली निवासी जालोर को गिरफ्तार कर इनके पास से 19 लाख रु की राशि बरामद कर जप्त की । मुख्य आरोपी मोड़ सिंह हिस्ट्रीशीटर है जिसके ऊपर राजस्थान सहित अलग अलग राज्यों के थानों में 6 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है । वही कुंभाराम पर बालोतरा और पाली में तीन मामले दर्ज है । आरोपी फर्जी सिम से व्हाट्स एप डाउनलोड करते और धनी व्यक्तियों की डीपी लगाकर उन्ही की भाषा में बात कर लोगो से हवाला के नाम पर ठगी करते थे ।


