Homeराजस्थानअलवरबानसूर में गुरुवार रात होटल पर हुई फायरिंग,Firing at hotel in Bansur

बानसूर में गुरुवार रात होटल पर हुई फायरिंग,Firing at hotel in Bansur

बानसूर में गुरुवार रात होटल पर हुई फायरिंग

बानसूर । स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में बदमाशों के होंसले बुलन्द हैं। बैखोफ बदमाश पुलिस की नाक के नीचे आए दिन फायरिंग व चोरीं की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला कस्बें के हरसोरा चौक से सामने आया है जहां गुरुवार देर रात सफेद रंग की बोलेरो कैंपर गाड़ी में आए नकाबपोश बदमाशों ने गेट पर गाड़ी से टक्कर मारकर फायरिंग की घटना को अंजाम देकर मौक़े से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना पर थाना प्रभारी अरुण सिंह पुलिस जाब्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात को करीब 10 बजें फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि गुरुवार की शाम 6.30 बजे कुछ लोग होटल पर आए थे और खाने पीने की बात को लेकर आपसी कहासुनी हो गई। उसी बात को लेकर वें लोग रात 10 बजे वापस आए और गेट को गाड़ी से टक्कर मार कर हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES