आसींद । खांडल विप्र शाखा सभा आसींद के छात्रावास में रविवार देर रात्रि को सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने एवं पूर्व अध्यक्ष के प्रस्तावक से एवं उपाध्यक्ष के समर्थन में छात्रावास के पूरे भरे हुए पंडाल में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व समिति से शंकर लाल दुगोलिया को अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण कराया । नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं अपने कार्यकाल में सभी परिवार को एकजुट होकर सभी सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम में मिलजुलकर रहने के लिए कहां । आने वाला समय बहुत तकनीकी है अतः नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने परिवार के बाल बच्चों को शिक्षा देने पर जोर दिया । अंत में अध्यक्ष ने कहा कि मैं अध्यक्ष नहीं बना हूं आसींद ब्राह्मण का प्रत्येक सदस्य अध्यक्ष हैं एक अकेला आदमी समाज को आगे नहीं बढ़ा सकता है । इसलिए हम सबको साथ मिलकर समाज का विकास करना है । इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रामदयाल शर्मा श्याम कन्हैयालाल कमलेश संपत कैलाश जगदीश घनश्याम मदन चंद्र प्रकाश महावीर कैलाश नंदलाल हीरालाल लोकेश किशन बाल राकेश घनश्याम सीताराम मोनू रमेश श्याम गोपाल सांवर गोपाल एवं समस्त खांडल विप्र बंधु उपस्थित थे ।