बेरा । भैरूलाल गुर्जर
शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के करियला गांव से एक 21 वर्षीय युवती लापता होने का मामला सामने आया है पिता ने इस संबंध में थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है । जानकारी के अनुसार पिता सांवरलाल गुर्जर ने अपनी पुत्री 21 वर्षीय पुत्री सुशीला गुर्जर की थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई । प्रार्थी के अनुसार 10 जून से लापता है वह घर से उस दिन शाम को बिना बताए निकल गई जो वापस नहीं लौटी परिजनों के अपने स्तर पर उसे ढूंढने के काफी प्रयास किए रिश्तेदारों चित परिचितों के यहां भी पता लगाया लेकिन सफल नहीं हुए थक हार कर वह थाने पहुंचे और युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई । युवती की लंबाई पांच फीट है रंग सांवला है और घर से जब निकली थी लोवर और टीशर्ट पहना हुआ था । गले में सोने की रामनामी, मांदलिया और पैरो में चांदी के पायजब पहने हुए है । युवती के पास एक मोबाइल है जिसे उसने घर पर ही छोड़ दिया । वही पिता ने शंका जताई है की करजालिया दुल्हेपुरा का निवासी एक युवक देवालाल तेली युवती को अपने साथ ले जा सकता है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती को ढूंढने के प्रयास में जुट गई है ।