दोषी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की मांग, बिजली निगम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल।3 दिन पहले बिजली पोल पर फॉल्ट ठीक कर लाइनमैन की करंट लगने से मौत के मामले में बिजली निगम के कर्मचारियों ने निगम के प्रशासनिक स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। निगम कर्मचारियों ने लाइनमैन की गैर इरादतन हत्या का मामला बताते हुए मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। दोषी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले मंगलवार को निगम कर्मचारी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एकत्रित हुए। लाइनमैन विनायक पाटीदार की मौत पर आक्रोश जताया। कर्मचारियों ने बताया कि 15 जून को लाइनमैन विनायक पाटीदार शट डॉउन लेकर शहर में महारावल स्कूल के पास पोल पर चढ़कर फॉल्ट ठीक कर रहा था। इस दौरान अचानक लाइन चालू कर दिए जाने से विनायक पाटीदार को करंट लगा और वह झटके से पोल से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में निगम कर्मचारियों ने डूंगरपुर शहर उपखंड के प्रशासनिक वर्ग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं निष्पक्ष जांच की मांग रखी। कर्मचारियों ने कहा कि विनायक पाटीदार की गैर इरादतन हत्या हुई है। इसमें जो भी अधिकारी दोषी हो उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए।