आये दिन के हमलों पर नहीं हुई सख्त कार्रवाई तो भीलवाड़ा मजदूर संघ करेगा आंदोलन
( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में मजदूर नेता पर हो रहे हमले को लेकर आज भीलवाड़ा मजदूर संघ ने एक निजी रिसार्ट में प्रेस वार्ता आयोजित की।
वीडियो के माध्यम से मजदूर नेता ने पुलिस ओर प्रशासन से लगातार हो रहे हमलो को लेकर कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकार वार्ता में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भीलवाड़ा मजदूर संघ ,टेक्सटाईल लेबर के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने कहा कि हमारी किसी से नाराजगी नही है। हमकों पुलिस अधीक्षक और आईजी पर पूरा विश्वाश है। मगर कार्रवाई के नाम पर अब तक ज्यादा कुछ नहीं हुआ है। हम अब उधोगपतियों से वार्ता कर रणनीति तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि आंदोलन करना तो आसान है मगर आंदोलन से केवल उधोगपतियों मजदूरों का ही नुकसान नही होगा। आंदोलन का असर आम आदमी की जेब पर भी आएगा। इस लिए हम इतने दिन कार्रवाई का इंतजार कर रहे थे। लगातार मजदूर हम पर आंदोलन का दबाव बनाते रहे थे मगर हम सोच रहे थे कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं जिससे भीलवाड़ा की इंडस्ट्री प्रभावित हो। उद्योगपति संजय पेड़ीवाल के लगाए गए आरोपों के सवाल पर पन्नालाल चौधरी ने कहा कि उनके पिताजी के समय से मेरे पेड़ीवाल जी से अच्छे संबंध है मगर शायद कुछ गलतफहमी हो गई। फिर भी अगर वह कोई आरोप लगा रहे हैं तो मुझे भीलवाड़ा पुलिस और राजस्थान पुलिस पर विश्वास है अगर कोई संतुष्ट नहीं है तो सीबीआई से जांच करवा ले।
मजदूर संघ के महामंत्री बंशीलाल माली ने कहा कि हम 30 साल से भीलवाड़ा के उद्योगपतियों के साथ मिलकर मजदूरों के हित में काम कर रहे हैं। हम मजदूर के जिंदा रहने पर भी उसकी मदद करते हैं और उसके साथ कोई घटनाक्रम होने पर मौत होने पर भी उसके परिवार की मदद करते है। लगातार हम पर हो रहे हमलों से आज उद्योगपति भी नाराज है और मजदूरों में भी आक्रोश है। कार्रवाई नहीं होने पर हम आंदोलन की रुप रेखा तैयार करेंगे।
प्रेस वार्ता जे दौरान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष नंदलाल माली ने कहा कि हम किसी से टकराव नहीं चाहते हैं। हम तो चाहते हैं कि कपड़ा नगरी का कामकाज आगे बढ़ता रहे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भीलवाड़ा की कपड़ा मंडी अपना नाम करती रहे। मगर बार-बार हो रहे हमलों से मजदूर में नाराजगी है।
पत्रकार वार्ता के दौरान भीलवाड़ा मजदूर संघ के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी, उपाध्यक्ष नंदलाल माली व महामंत्री बंसीलाल माली मौजूद थे।