भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल क्वींस द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन शास्त्री नगर स्थित निजी विद्यालय में प्रातः 6 बजे योंग प्रशिक्षक अनीता हिरण के निर्देशानुसार योग शिविर में योग प्राणायाम, यौगिक क्रिया, आसन आदि का महत्व समझते हुए क्रियाए करवाई गई । अध्यक्षा किरण बाफना ने सभीं कों योग दिवस की बधाई देते हुए बताया की योग शरीर को तन मन से स्वस्थ बनाता है एवं मनुष्य को प्रकृति से जोड़ने का माध्यम है योग की साधना शरीर को मानसिक शारीरिक और आध्यात्मिक कल्याण की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है सचिव बीना जैन ने बताया कि हमारे भारतीय साहित्य में योग को ऊँचा स्थान दिया गया है एवं आसन प्राणायाम यह एक अंग योग का महत्वपूर्ण अंग है योग स्वयं के लिए समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है कि सह मंत्री दीपिका पाटनी, सह कोषाध्यक्ष सपना जैन कार्यकारिणी सदस्य नीता जैन सुमता जैन, श्रेया बाफना ,सौम्या जैन, स्वीटी सिपानी उपस्थित सभी ने योग दिवस को नियमित रूप से करने का संकल्प लिया कोषाध्यक्ष रानी बंब ने योग दिवस को सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया ।