Homeराजस्थानगंगापुर सिटीप्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी।श्री रामलला आनंदोत्सव समिति जिला गंगापुर सिटी के समस्त रामभक्तों की आवश्यक बैठक समिति के रामभक्त के निज निवास पर संपन्न हुई। उक्त बैठक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सह विभाग कार्यवाहक समय सिंह गुर्जर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड संघ चालक डॉ मनोज जैन,सभापति शिवरतन अग्रवाल की उपस्थिति में सभी समिति के सदस्य रामभक्तों को संपूर्ण 20 जनवरी एवं 22 जनवरी,2024 के कार्यक्रमो हेतु माइक टेंट व्यवस्था,विभिन्न काउंटरों के माध्यम से कलश-भगवा ध्वज वितरण व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था,कलश यात्रा के पश्चात सभी रामभक्त महिला पुरुषों को रामखीचिडी के रूप में प्रसादी व्यवस्था एवं उसका वितरण,भव्य कलश यात्रा के दौरान राम लक्ष्मण सीता हनुमान दरबार की भव्य झांकी व्यवस्था समिति,कलश यात्रा के मार्ग राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान से प्रारंभ होकर कचहरी रोड नेहरू गार्डन के सामने से होते हुए चौपड़ बाजार चौक वाले बालाजी पर रथ में विराजमान रामजी की आरती,कैलाश टॉकीज के मार्ग से होते हुए फब्बारा चौक होते हुए ओसवाल चुंगी नाका पर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के पिछले द्वार से कार्यक्रम स्थल हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान तक स्वागत द्वारों की व्यवस्था,कार्यक्रम स्थल पर रामभक्तों हेतु पेयजल की व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं को लेकर समितियां बनाकर समिति के सदस्य रामभक्तों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक के दौरान उपस्थित समस्त राम भक्तों द्वारा गंगापुर सिटी परिक्षेत्र के समस्त माता बहनों व राम भक्तों से अधिक संख्या में संपूर्ण शहर में होने वाले धार्मिक आयोजनों रामकाज में रुचि लेकर सहभागी बनने का आग्रह किया गया। उक्त आवश्यक बैठक के दौरान समस्त व्यवस्थाओं की संदर्भ में आय-व्यय वित्त समिति का गठन भी किया गया। बैठक के दौरान समाजसेवी हेमंत शर्मा,विजेंद्र सिंह गुर्जर,मिट्ठू सिंह गुर्जर,अशोक बंसल,घनश्याम बजाज,नरसी गुप्ता,संजय ठीकरिया,दुर्लभ गोयल,महेश आरेड्या,सुरेन्द्र मित्तल,राजेश राजोरिया,अंजना रावत,संजना मित्तल,कमलेश महावर,मीडिया व सोशल मीडिया स्वयंसेवक धनेश शर्मा,नितेश मोदी सहित समस्त रामभक्त समिति सदस्य उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES