भीलवाड़ा । 13 जून 2024 को पालड़ी बाल सुधार गृह में जबरदस्ती घुसकर छात्रावास अधीक्षक के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा डालने वाले वांछित आरोपी को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सदर थाना पुलिस के अनुसार 14 जून को इस संबंध में किशोर गृह भीलवाड़ा अधीक्षक गौरव भांडिया ने मामला दर्ज करवाया था और बताया की 13 जून की शाम को मयंक पुत्र ओमप्रकाश तापड़िया निवासी भोपालपूरा किशोर संप्रेक्षण गृह आया और गार्ड के साथ धक्का मुक्की ओर गाली गलौच की फिर चैनल गेट पर लाते चलाई जोर जोर से चिल्लाया और जबरन अंदर प्रवेश किया जब आरोपी को समझाने के लिए छात्रावास अधीक्षक वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तो मयंक और उसके साथी कालू ने जोर जबरदस्ती की ओर धक्का मुक्की करने के साथ मारपीट की ओर वहां से फरार हो गए आरोपी मयंक बाल संप्रेषण गृह में निरुद्ध चल रहे अपने छोटे भाई को छुड़ाने आया था ।