पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर में चाइनीज मांझे से सोमवार को फिर एक और व्यक्ति का गला कट गया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को भी एक व्यक्ति का इसी तरह के चीनी मांझे से गला कट गया था। प्रशासन द्वारा चाइनीज माझे पर सख्त रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद भीलवाड़ा में इस तरह का मांझा खुलेआम बाजारों में बिक रहा है,इसी का नतीजा है की सोमवार को सांगानेर कॉलोनी निवासी गोपाल कोली बाईक से तिलकनगर में पानी की टंकी के निकट से गुजर रहा था तभी अचानक वह चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया जिससे उसका गला कट गया और गले में गहरा घाव हो गया, उसे गंभीर हालत में वहा से निकल रहे एक राहगीर द्वारा महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया, जहां पहले उसे पहले ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया मगर उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया जहा उसकी शल्य क्रिया की गई। फिर बाद में उसे सर्जिकल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि रविवार को भी रामस्नेही अस्पताल के बाहर ही एक बाइक सवार का चाइनीज माझे की चपेट में आने गला कट गया था जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
स्मार्ट हलचल आप सभी से अपील करता है की पतंगों का त्योहार धूमधाम से मनाए मगर चीनी मांझे का प्रयोग नही करे,आप की हल्की सी लापरवाही किसी के जीवन पर भारी पड़ सकती है।