शाहपुरा@(किशन वैष्णव)कहार समाज शाहपुरा द्वारा नया बाजार स्थित कालका माता मंदिर तथा भैरूनाथ मंदिर में पुजा पाठ कर अच्छी व जल्द बारिश की कामना के लिए हवन-यज्ञ और पूजा पाठ किया।भैरुनाथ मंदिर से जोत प्रज्जवलित कर हाथों में लेकर शाहपुरा के कालका माता मंदिर से शुरू होकर तेली मोहल्ला,बालाजी छतरी,तहनाल गेट तथा कलिंजरी गेट, उदयभान गेट से कुंड गेट होकर सभी गली मोहल्लों में होते हुए शाहपुरा के चारों गेट व गली मोहल्लों में ढोल-नगाड़े के साथ घुमाया और पक्षियों के लिए दाना पानी व गायों के लिए चारा पानी इकट्ठा किया ओर खैडाखुट भैरुनाथ मंदिर पहुंच कर सभी पंच पटेलों द्वारा पुजा पाठ कर बारिश की कामना की। जिसमें कहार समाज के मुलचंद कोतवाल,महावीर पटेल,देबी पटेल, कैलाश बगरवार,मोडु थरावा,रुपलाल कोटिया, भीमराज,राजु, सुरेश,किशन,पिन्टु, महावीर, कैलाश, रामेश्वर, रमेश,नाथु थरावा,काना, प्रेम, गोपाल,बालु कोटिया आदि उपस्थित रहे।