अजीत भाटी
रोपा । विश्व संगीत दिवस पर शाहपुरा क्षेत्र के रोपा गांव के बाल कलाकार सौम्य माहेश्वरी विधा भवन उदयपुर में ऊंची उड़ान हार्दिक माहेश्वरी स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शाहपुरा में कक्षा 8 में अध्ययनरत हैं 21जून 2024 को आकाशवाणी जयपुर बालवाणी कार्यक्रम में गायन वादन का कार्यक्रम हुआ जिसकी रिकॉर्डिंग की गयी जिसका प्रसारण 24 जून 2024 शाम 4:00 बजे से 5:00 तक ऑल इंडिया रेडियो चैनल 101. 2 F M और आमेर चैनल पर किया जाएगा