Homeभीलवाड़ाप्रताप नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, कार बरामदः...

प्रताप नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, कार बरामदः एक आरोपी की तलाश जारी


प्रताप नगर थाना क्षेत्र में फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, कार बरामदः एक आरोपी की तलाश जारी

( महेन्द्र नागौरी)

भीलवाडा/स्मार्ट हलचल/शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के रिको एरिया में पिछले दिनों श्रमिक नेता सहित उनके साथियो पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के निर्देशन में प्रताप नगर थाना प्रभारी उदय सिह चुण्डावत के नेतृत्व में गठित टीम ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर घटना मे काम मे लिए वाहन स्कॉर्पियो को भी बरामद किया है, घटना लिप्त एक ओर आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है ।
यह था मामला:-
सुभाषनगर थाना क्षेत्र
के संजय कॉलोनी निवासी
बंशीलाल ( 60)पुत्र मांगीलाल माली ने 11जून को प्रताप थाने मे दी रिपोर्ट में कहा कि पन्नालाल जाट, देवीलाल गाडरी व भंवरलाल विश्नोई रिको के माधव चौराहा चाय की होटल के सामने प्याउ मे बैठे थे इसी दौरान शिव सुटींग फेक्ट्री की तरफ से एक स्कॉर्पियो गाडी जिसके अन्तिम नम्बर 8000 लिखे हो स्कॉर्पियो चालक द्वारा आते ही हमारे ऊपर दो राउण्ड फायर कर जानलेवा हमला किया गया। उक्त रिपोर्ट पर केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना में उपयोग में लिए वाहन व आरोपी की तलाश हेतू टीमो का गठन कर निर्देश दिये।
ये थे टीम में :-
साबिर मोहम्मद सउनि थाना प्रतापनगर,आशीष मिश्रा सउनि साईबर सैल,
सुनिल कुमार हैड कानि.
करणसिंह हैड कानि,धीरज शर्मा कानि,प्रताप विश्नोई कानि,सुनिल कुमार कानि,
रामनिवास कानि,रमेश कुमार कानि,जितेन्द्र कानि,दीपक जागीड कानि
चन्द्रपाल सिंह कानि,किशोर कानि,पिन्टू कुमार कानि,
टीम द्वारा प्रयास :-
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु वृत्त शहर के पुलिस थानों, डीएसटी एवं साईबर सैल की संयुक्त टीमों का गठन किया गया,जिन्होंने तकनीकि एवं पारंपरिक पुलिसिंग के आधार पर अनुसंधान प्रारम्भ किया। आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर मामूर कर मुखबिर सुचना के आधार पर करीब 50-60 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक कर उनका गहनता से विश्लेषण किया एवं घटना कारित करने वाले आरोपी रामेश्वर लाल भील,गोरीशंकर गुर्जर की पहचान की गई जिनमे से आरोपी रामेश्वर लाल को गिरफ्तार किया व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो कार RJ 06 UA 8000 को जब्त किया। जब कि घटना के दूसरे आरोपी गोरीशंकर गुर्जर की तलाश कर रही
है ।
बापर्दा गिरफ्तार शुदा आरोपी:-
1.रामेश्वर लाल (31)पुत्र स्व.चाँदू भील निवासी मौहल्ला कलुन्दिया पुलिस थाना मंगरोप जिला भीलवाड़ा ।
आप को बतादे कि
चार दिन पूर्व मजदूर संघ
के नेताओ से मीडिया से मुखातिब होते हुवे कहा कि
शहर के औद्योगिक क्षेत्र रीको में लगातार हो रहे हमले और फायरिंग के मामले को लेकर श्रमिकों और श्रमिक नेताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। श्रमिक नेता और उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में श्रमिक नेताओं द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रीको को बंद करवाने की चेतावनी देते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES