बदनोर। भोजपुरा फीडर कों रामपुरा तक जोड़ने कों लेकर सोमवार कों प्रधान प्रतिनिधि मंडल ने जल संसाधन मंत्री से मांग की जिसपर जल संसाधन मंत्री ने आगामी बजट में भोजपुरा से रामपुरा तक जोड़ने का प्रधानप्रतिनिधि मंडल कों आश्वासन दिया। रतनपुरा सरपंच महेंद्र सिंह रावत ने बताया की इस घोषणा के बाद बदनोर पंचायत समिति में पानी से निजात मिल पाएगी, जिससे मोठी, ओजीयाना, पाटन, बदनोर, रामपुरा सहित अन्य पंचायतों के क्षेत्र वासियो कों पानी की समस्या से निजात मिलेगा। प्रधानप्रतिनिधि मंडल ने जल संसाधन मंत्री का आभार प्रकट किया। इस मौके पर रतनपुरा सरपंच महेंद्र सिंह रावत, प्रकाश रांका, प्रकाश सिंह रावत आदि मौजूद थे।