हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबंल कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित समर कैम्प का हुआ समापन
आगूचा के आस पास के 7 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 175 से अधिक ग्रामीण प्रतिभाएं हुई लाभांवित
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगूचा माइंस के ग्रामीण विकास के अन्तर्गत संचालित शिक्षा सम्बल ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालक आगूचा में आयोजित हुआ। जिसमें आस पास के क्षेत्र के 7 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों की 175 से अधिक ग्रामीण प्रतिभाएं आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आई। माध्यमिक कक्षा में इस वर्ष प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के परिणाम में गुणवत्तापुर्ण सुधार एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये हिन्दुस्तान जिंक के आस पास के क्षेत्र के गांवों के चयनित विद्यार्थियों के लिये एक माह का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर महात्मा गांधी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हुरड़ा एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक आगूचा में आयोजित किया। समापन समारोह में सहायक मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शिव टेलर, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सतेन्द्र गुप्ता, आगूचा बालक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश शर्मा एवं सीएसआर टीम उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने अनुभव साझा कर छात्रों को सदैव और अधिक प्रयासरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात की सराहना की कि यह सीखने के लिए एक बेहतरीन मंच है। हिन्दुस्तान जिंक एवं विद्या भवन सोसायटी द्वारा एक माह तक आयोजित इस समर कैम्प में विद्यार्थियों को विशेषज्ञ अध्यापको द्वारा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों की कोचिंग दी गयी साथ ही समेकित पर जोर देते हुए योगा, खेलकूद, आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। रामपुरा आगूचा के कर्मचारियों ने वाॅलंटियर सेवा देते हुए विद्यार्थियों को जीवन कौशल, समय प्रबंधन, करियर काउसंलिंग एवं आपदा प्रबंधन के बारें में जानकारी दी। साथ ही उदयपुर में आयोजित आवासीय शिविर में 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया।