Severe cold in Kanpur is deadly
कानपुर में भीषण ठंड हुई जान लेवा, मरे कई बुजुर्ग ,सैकड़ों बीमार
– ठंड से बढ़ी हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं
कार्डियोलॉजी में भीड़
– लगातार जारी भीषण ठंड सर्वाधिक संख्या में बना रही बुजुर्गों को शिकार
– शहर में पर्याप्त नहीं अलावों की संख्या
सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/यहां जिले में जानलेवा ठंड का कहर बंद नहीं है । यहां बीते चार दिनों से सूर्य देव के भी दर्शन नहीं हुए। इधर वर्षा होने से भी कडके की ठंड में अपना प्रभाव और बढ़ा दिया है।
जहां तक ठंड से बीमार पड़ने वालों का सवाल है | इनकी संख्या दर्जनों में है। सर्दी सबसे ज्यादा बुजुर्गों को अपना शिकार बना रही है | यही वजह है कि कार्डियोलॉजी को हार्ड अटैक से शिकार मरीजों की भीड़ का भी सामना करना पड़ रहा हैI
इस ठंड के बढ़ने के साथ ही हृदय, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि के मरीजों की समस्या बढ़ती जा रही है।
जहां तक इस नए साल में सर्दी से मौत का सवाल है। इस बारे में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक नगर और देहात क्षेत्रों को मिला कर अब तक दर्जनों लोग ठंड की वजह से ही असमय मौत का शिकार हो चुके हैं। यहां हर साल जलाने से लोगों को ठंड से कुछ बहुत रात मिल जाती थी लेकिन इस अलाव भी पर्याप्त संख्या में नहीं जलाये गये हैं।