भीलवाड़ा । मोहम्मदी कॉलोनी में चौकीदार को डरा धमका कर रूपए मांगने और पत्थर फेंक कर गाड़ी के कांच तोड़ने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है । कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है । कोतवाली पुलिस के अनुसार मोहम्मदी कॉलोनी में एक बिल्डर के मकान में चौकीदार का काम करने वाले बृजेश सोनी ने मामला दर्ज करवाया था और बताया की चार जून की रात को बाइक पर सवार होकर चार युवक आए और उससे सेठ के लिए पूछा उसने कहा उसे पता नही है तो आरोपियों ने उसे डराया धमकाया फिर रुपए की मांग की और पत्थर फेंका जो वही खड़ी मालिक की गाड़ी को लगा जिसे गाड़ी का कांच टूट गया वही चौकीदार की सजगता से वह बाल बाल बच गया उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए । पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए झाल बिछाया और मुखबिर तंत्र से संपर्क साधा और 50 से ज्यादा सीसी टीवी फुटेज खंगाले तब जाकर आरोपी हाथ आए । पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर आरोपी रसीद उर्फ जमील डॉन (21) निवासी नई ईयर सदर थाना और नवल सिंह चुंडावत (21) निवासी निवासी नई ईरास को गिरफ्तार किया है । टीम में थाना अधिकारी ओमप्रकाश, साइबर सेल से आशीष मिश्रा, कोतवाली थाने के उपनिरीक्षक मदन लाल, कांस्टेबल समय सिंह, रज्जाक मोहम्मद और दीपक जांगिड़ शामिल थे ।