मुकेश खटीक
मंगरोप।शुक्रवार सुबह ग्रामीणों नें शमशान पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।सुचना मिलने पर थानाधिकारी डॉ.विवेक हरसाना मय जाप्ता मौके पर पहुंचे एवं समझाईस के बाद ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों नें आपस में विचार विमर्श करके शमशान क्षेत्र की करीब दो बीघा भूमि पर दाह संस्कार करने के लिए जमीन के समतलीकरण करवाने पर सहमती बनाई। विदित रहे की गांव के शमशान को लेकर लम्बे समय से ग्रामीण और बजरी माफियाओं के बीच चल रहा टकराव स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार अब खत्म होने की राह पर है। देर शाम तक मंगरोप थाना पुलिस व गांव के जन प्रतिनिधी एवं अन्य कई प्रबुद्धजन ग्रामीणों की मौजूदगी में शमशान क्षेत्र में दो जेसीबी लगाकर डम्पर की सहायता से नदी के गड्ढों को भरवाया गया वही पुलिस नें शमशान क्षेत्र से बजरी खनन नहीं करने के लिए भी पाबंद करवाया।इस दौरान समाजसेवी अनिल सोलंकी,जिला परिषद सदस्य जशवंत सिंह पुरावत,राघव सोमानी,पंचायत समिति सदस्य प्रकाश चन्द्र मारु,राजू लाल खटीक,गोपाल खटीक,लोकेश खटीक,रिंकू वैष्णव आदि सहित कई जने मौके पर उपस्थित थे।