Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़अफ़ीम किसानों ने सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गोतम दक से की...

अफ़ीम किसानों ने सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गोतम दक से की मुलाकात


अफ़ीम किसानों ने सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गोतम दक से की मुलाकात,Opium farmers met Gautam Buddha


डोडा चूरा नष्टीकरण की विज्ञप्ति एवं आबकारी विभाग द्वारा पट्टे रोके जाने की सुचना से अवगत कराया।

मंत्री दक ने आबकारी आयुक्त से मुलाकात कर समस्या समाधान का विश्वास दिलाया।

स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ जिले के उपखंड डूंगला में आज दिनांक 28 जून को किसान संघ राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा डोडा चूरा नष्टीकरण विज्ञप्ति जारी होने से राजस्थान सरकार के मंत्री गोतम दक से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर मंत्री दक ने जल्दी ही किसानों की समस्याओं का निराकरण सरकार द्वारा कराने का विश्वास दिलाया। विदित रहें कि डोडा चूरा नष्टीकरण किसानों के गले की फांस बनी हुई है तथा हर बार सरकार डोडा चूरा नष्टीकरण विज्ञप्ति जारी कर पिछले वर्षों का डोडा चूरा नष्टीकरण के लिए मांग रही है तथा आबकारी विभाग ने नारकोटिक्स विभाग को डोडा चूरा नष्टीकरण नहीं करने पर पट्टे रोके जाने की सुचना से किसानों में रोष व्याप्त है हालांकि राजस्थान सरकार के मंत्री दक ने तत्काल प्रभाव से आबकारी आयुक्त से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने हेतु आश्वासन दिया है जबकि अफ़ीम किसान डोडा चूरा नष्टीकरण के एवज में वाजीब मुआवजे की मांग कर रहे हैं, वर्ष 2011 से पहले सरकार डोडा चूरा किसानों से 150 रुपए प्रति किलो से खरीद करती थी परंतु डोडा चूरा ठेका बंद होने के बाद से ही सरकार द्वारा आबकारी विभाग के मार्फत डोडा चूरा नष्टीकरण करवाया जाने लगा। किसानों द्वारा समय समय पर सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए प्रत्येक तहसील, उपखंड व जिला स्तर पर आंदोलन भी किये गये आबकारी उदयपुर व जिला कलक्टर कार्यालय चित्तौड़गढ़ में घेराव किया गया जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया। किसानों को पुर्व सरकार एवं मंत्री उदय लाल आंजना द्वारा अपने स्तर पर डोडा नष्टीकरण के मामले पर विश्वास दिलाया था परंतु किसी भी सरकार ने अब तक किसानों की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया है, उक्त प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष दुर्गेश जोशी, संरक्षक मंडल से भगवती लाल व्यास, राजु, चुन्नीलाल,भगवती लाल तेली, मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष पुनम तेली , श्याम शर्मा , चुन्नी लाल , सीताराम डांगी, रतन तेली , रामेश्वर सरपंच, अंबा लाल देवा खेड़ा, हीरा लाल पाटीदार, चांदमल पाटीदार आदि उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES