भीलवाड़ा । बिजोलिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है और एक स्विफ्ट कार और बाइक जप्त की है साथ ही तस्करी में कार को एस्कॉर्ट कर रहे दो बाइक सवार को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार बिजोलिया थाना प्रभारी शिवचरण और कास्या चौकी प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद नाकाबंदी लगाई । इस दौरान बिना नंबरी बाइक को रूकवाया जिस कर दो लोग सवार थे दोनो से पूछताछ की तो बताया वह एक स्विफ्ट कार को एस्कॉर्ट कर रहे है जिसमे डोडा चूरा भरा हुआ है । टीम ने उक्त कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक रोकने जे बजाय कार को भगा ले गया । पुलिस ने पीछा कर कार को डिटेन किया ओर तलाशी ली जिसमे 5 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 121 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ । टीम ने कार, बाइक और अवैध मादक पदार्थ को जप्त करते हुए दोनो आरोपी घनश्याम धाकड़ निवासी फुसरिया थाना सिंगोली जिला नीमच मध्यप्रदेश और दिनेश धाकड़ निवासी फुसरिया को गिरफ्तार कर लिया ।