Mandalgarh Gopal Khandelwal
स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ क्षेत्र गेणोली में चौथे के दर्शन हेतु मांडलगढ़ विधायक खंडेलवाल जीत के बाद चौथ माता मंदिर पहुंचे मंदिर पुजारी देवीलाल मीणा ने सोमवार को मांडलगढ़ भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने अपनी जीत के मनोकामना पूर्ण होने धोक लगाने दर्शन करने पहुंचे का इस दौरान ग्रामीण भाजपा पदाधिकारियों ने माला साफ पहनकर स्वागत किया इस दौरान इकाई अध्यक्ष नंदलाल चौहान , पूर्व उप सरपंच राजेंद्र कुमार शर्मा , कांग्रेस इकाई अध्यक्ष राधेश्याम सेन , भुरा लाल माली , प्रभु सिंह शक्तावत , बूथ अध्यक्ष कन्हैयालाल प्रजापत , भाजपा नेता मनोज सनाढ्य , पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण मेवाड़ पुजारी रतन माली , रतन रेगर ,राजू व्यास , युवा नेता मांगी मीणा मुकेश मीणा , जितेंद्र खटीक , मुकेश खटीक , शंकर लाल दरोगा छीतर मेवाड़ा ,लोकेश मीणा , गोपाल मीणा , ग्राम वासी भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।