जन्म दिवस बर्थ डे पार्टी से नही,पौधरोपण कर चिरकाल तक यादगार बनाएं- पीईईओ मीणा
धामनिया पीईईओ मीणा ने जन्म दिन पर शिक्षको ने वेतन वृद्धि की खुशी में किये पौधरोपण
प्राथमिक विद्यालय में सघन वृक्षारोपण में विद्यार्थियों ने किया सहयोग
काछोला 2 जुलाई -स्मार्ट हलचल/पेड़ पौधे हमे ऑक्सीजन देते है और वातावरण को शुद्ध रखते है इसलिये हमे अपने जन्म दिन या कोई भी खुशी के आयोजन पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए यह बात धामनिया प्राथमिक विद्यालय में सघन वृक्षारोपण के दौरान धामनिया पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी विजयलक्ष्मी मीणा ने कही उन्होंने कहा कि हम संकल्प ले कि जन्म दिन पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे जिससे पेड़ो का महत्व समझेंगे,पौधरोपण के लिए आगे आएंगे,उन्हें बचाने के लिए आगे आएंगे तभी पर्यावरण संरक्षण संभव है।प्राध्यापक जगदीश मंत्री ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध,स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पौधरोपण जरूरी है।संस्था प्रधान मोहम्मद शाबिर रँगरेज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति वर्तमान में अपने जन्म दिवस पर बर्थ डे पार्टी के नाम कुछ पैसे खर्च करता है लेकिन हम कुछ ही दिनों में इसे भूल जाते है,यदि हम अपने जन्म दिन पर पौधरोपण करेंगे तो हमारी उत्तेजना बढ़ेगी और आनन्द की अनुभूति भी होगी,जन्म दिन पौधे के रूप में चिरकाल तक यादगार बना रहेगा।सभी अतिथियों का स्वागत एम एस रँगरेज,पंकज त्रिवेदी,दुर्गा देवी,संजु,टीना कुमारी ने किया।पौधरोपण प्रभारी पंकज त्रिवेदी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में करीब दौ सौ ढाई सौ छायादार,फलदार पौधे लगे हुए है जिसमे हमारे स्टाफ व पीईईओ क्षेत्र के शिक्षकों के जन्म दिन या अपने परिजनों की पुण्य तिथि या कोई भी खुशी के आयोजन वेतन वृद्धि,9,18,27 चयनित वेतनमान,वैवाहिक वर्षगांठ,आदि आयोजन पर पौधरोपण करते है जिसका पूरा लालन पालन के सुरक्षा करते है।मंगलवार को पीएमश्री पीईईओ मेडम,विनोद कुमार कोली,संजु मेडम के जन्म दिन पर पौधरोपण किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा,जगदीश मंत्री,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,दुर्गा देवी बलाई, संजु बलाई, टीना कुमारी तेली,सीमा देवी तेली,गीता देवी सेन सहित विद्यार्थी उपस्तिथ थे।वही उपस्तिथ कार्मिकों ने उन सबकी लंबी आयु,स्वस्थ शरीर की कामना की।