पावटा/स्मार्ट हलचल/पावटा पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को पावटा प्रधान पूजा चौधरी की अध्यक्षता व विधायक कुलदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्युत, पेयजल, सड़क आदि के मामले छाये रहे। बैठक के दौरान विधायक ने कार्य में लापरवाही बरतने पर एक्सईएन जलदाय विभाग कोटपूतली को लताड़ लगाई। इस मौके पर विधायक धनखड़ ने कहा कि अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करना चाहिए, जनप्रतिनिधि व अधिकारी एक दूसरे के पूरक होते है इसलिए जनता से जुड़ा कोई कार्य रूकना नहीं चाहिए। विधायक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियो को कहा कि सभी के सहयोग से क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। विधायक ने कहा अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के फोन रिसीव नहीं करते, इस सिस्टम को बदला जाय।
10 दिन में जोड़ा जायेगा सीटी लाईन से- बैठक में ग्राम पंचायतो में पेयजल आपूर्ति हो सके, इसके लिए ग्राम पंचायतो को सीटी लाइन से जोड़ा जा रहा है। विधायक ने बताया कि 10 दिन में इन पंचायतो को सीटी लाइन से जोड़ दिया जायेगा जिससे आमजन को पीने का पानी मिल सके।
आमरास्ता खोलने की मांग- ग्राम पंचायत पुरूषोत्तम पुरा के पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल व सरपंच विनोद सोभान ने बैठक में बताया कि आम रास्ता अतिक्रमण के चलते बंद पड़ा हुआ। जिससे आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही सरपंच ने बंद पड़े पम्प हाउस को शुरु करने की मांग की। जिस पर विधायक ने उपखण्ड अधिकारी को आम रास्ते को जल्द से जल्द सुचारू करवाने व पम्प हाउस को शुरु करवाने के निर्देश दिए।
रबर स्टम्प समझकर रखा जाये- बैठक में पंचायत समिति सदस्य ओमवती मुखराम धनखड़, नरेन्द्र गुर्जर, धर्मपाल सहित अनेक सदस्यो ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों को केवल कोरमपूर्ति का साधन मात्र माना जाता है कि पंसस आये साईन करे ओर चलते बने। पंचायत समिति सदस्य को केवल रबर स्टम्प समझकर रखा है जबकि सरपंच को सभी अधिकार प्रदान किए गए है। सरपंचो को मासिक वेतन, पंसस को केवल बैठक भत्ता। यहां तक की विकास अधिकारी व प्रधान मिलकर बिना सदस्यो की सलाह से टेंडर जारी कर देते है। इस मौके पर सदस्यों ने पूर्व में जारी किए गिए 1.25 करोड़ के टेंडर निरस्त करने व प्रदेश के पंसस को अधिकार देने का आग्रह किया। जिस पर विधायक ने पूर्व में किए गए टेंडरो को निरस्त कर नए सिरे से प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए। अंत में सरपंच संघ ने माला व साफा पहनाकर विधायक का स्वागत किया। बैठक में उपखण्ड अधिकारी कपिल कुमार उपाध्याय, नायब तहसीलदार शिवानी शर्मा, विकास अधिकारी, सरपंच संघ अध्यक्ष पावटा प्रेमनाथ महाराज, लाड़ाकाबास सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव, मुखराम धनखड़, सहायक अभियंता विद्युत विभाग संजीव जाखड़, ब्लॉक चिकिसा अधिकारी सुनील मीणा, कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग दयाराम चौधरी, सरपंच कैलाश स्वामी सहित विभिन्न सरकारी महकमो के अधिकारी उपस्थित रहे।