Homeराज्यउत्तर प्रदेशतहसील परिसर के पोस्ट ऑफिस में चोरी का प्रयास विफल

तहसील परिसर के पोस्ट ऑफिस में चोरी का प्रयास विफल


तहसील परिसर के पोस्ट ऑफिस में चोरी का प्रयास विफल,Theft in post office of tehsil premises


♦पूर्व में हुई तीन दुकानों की चोरियों का कोई सुराग नही

♦ब्लॉक प्रमुख कार्यालय व सभागार में हुई चोरी का भी नही हुआ खुलासा

♦सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी नही पकड़े जा सके चोर

(सुघर सिंह सैफई)

♦सैफई (इटावा)स्मार्ट हलचल/तहसील जैसी अति सुरक्षित इमारत में बने पोस्ट ऑफिस में सोमवार की रात चोरो ने बोला धावा और जंगला काटकर चोरी का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।मंगलबार की सुबह मामले की जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है। बड़ा सबाल यह है कि तहसील के अंदर बने पोस्ट ऑफिस में चोरी का प्रयास हो गया तो क्या वहां पर तैनात रहने वाली गारद के जबान क्या सोने में लगे हुये थे। बताया जाता है कि मेंन गेट का ताला तोड़ा लेकिन सेंट्रल लॉक होने की वजह से जब कामयाबी नहीं मिली तो चोरो द्वारा खिड़की की सरिया काट कर अंदर प्रवेश किया तथा अंदर रखी हुई तिजोरी के ताले तोड़े। वही लोहे की रखी हुई ब्रेंच में लगा हुआ लॉक को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह किसी प्रकार से नहीं टूटा होगा जिसकी वजह से उसमें रखे हुए 60 हजार रुपये बच गए। पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर बृजमोहन तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन की भाँति वह सोमवार शाम 5 बजे सभी तिजोरी व मेंन गेट के ताले लगा कर गया था। मंगलवार सुबह बजे 9 बजे जब आया तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा जमीन पर पड़ा था।दरवाजे को खोलने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खुला। उसके बाद वह पीछे साइड खिड़की तरफ गया तो देखा कि खिड़की की सरिया कटी हुई थी। इसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल दुवे को सूचना दी सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी नें फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। यहां पर पोस्ट मास्टर सहित चार कर्मचारी तैनात हैं।

—-

-इतनी सुरक्षा तैनात होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद –

उप डाकघर के बगल में हमेशा पुलिस के दो जवान गारद में तैनात रहते हैं ।
तहसील की सुरक्षा में होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं बगल में सीओ ऑफिस हैं तहसील परिसर के अंदर एसडीएम, तहसीलदार,का आवास भी बना है इसके बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। 19 जून को भी थाने से करीब तीन सौ मीटर दूरी पर स्थिति ब्लॉक कार्यलय परिसर में स्थित मीटिंग हॉल व ब्लॉक प्रमुख के कक्ष से अज्ञात चोरों नें लाखों रुपए की संपत्ति चुरा लें गए। खंड विकास अधिकारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थीं। सैफई के सरकारी कार्यालयों को चोरों द्वारा निशाना बनाये जाने के बाद अब कर्मचारी दहशत में आ गये हैं और सख्त सुरक्षा इंतजामों की सीओ से गुहार लगा रहे हैं। बीते माह तीन दुकानों में भी चोरों ने हाथ साफ किया था जिसकी सीसीटीवी फुटेज मौजूद है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES