पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के रलायता ग्रांव में खेत पर इंजन चलाने के दौरान पैर फिसलने से एक किसान कुएं में जा गिरा काफी देर तक वहा कोई नही होने की वजह से पानी में डूबने से किसान की मौत हो गई।फुलिया कलां थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की बुधुवार को रलायता निवासी कालू पुत्र उदा लाली उम्र 58i वर्ष अपने खेत पर गया वहां अदा इंजन स्टार्ट करने के लिए कुएं के पास गया,कुएं के पास ही रखे इंजन को स्टार्ट करने के दौरान उदा का पैर फिसल गया और कुएं में जा गिरा जिसके बाद कुएं में भरे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।आस पड़ोसियों और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाल पुलिस को सूचित किया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फुलिया कलां सीएचसी पर पहुंचाया जहा पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया।