राजेश कोठारी
करेड़ा । उप खंड क्षेत्र के गोरखिया उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आई महिला के केन्द्र के बाहर ही डिलेवरी हो गई जिसके बाद एएनएम ने दोनों नवजात और मां को केन्द्र पर भर्ती किया जहां से महिला नवजात शिशु को वहीं छोड़ कर फरार हो गई। जिसे बाल कल्याण समिति के माध्यम से भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार गोरखिया उप स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसूता सहित दो महिलाएं आई। जहां भर्ती से पहले ही प्रसूता ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। जिस पर एएनएम ने सार-संभाल कर उसे भर्ती कर आवश्यक कार्य से क्वाटर पर चली गई। पिछे से नवजात बच्ची को छोड़कर प्रसूता व साथ में आई महिला वहां से भाग निकली। जिस पर एएनएम ने पुलिस थाना,बाल कल्याण समिति व जिला चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया जिस पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्र कला ओझा व सदस्य विनोद राव ने संज्ञान लेते हुए नवजात बच्ची को भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में शिशु चिकित्सालय के एन आई सी यू वार्ड में भर्ती कराया ।