किशन खटीक
रायपुर 4जुलाई, कस्बे सहित तहसील क्षेत्र में प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अजमेर विद्युत वितरण निगम के घरेलू विद्युत मीटर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मीटर में किसी भी प्रकार का फाल्ट होने पर मशीन द्वारा जांच की जा रही है। क्षेत्र में 10 लोगों की टीम घर-घर जाकर मीटर चेकिंग कर रही है । मशीन के द्वारा 5 से 7 मिनट में चेकिंग कर ली जाती है। टेक्नीशियन भेरू सिंह व गोपाल सिंह ने बताया कि यादव मेजरमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व में यह कार्य किया जा रहा है जो क्षेत्र में एक विशेष अभियान के रूप में हो रहा है। आम नागरिकों का इसमें अच्छा सहयोग मिल रहा है। बिजली खर्च को अनावश्यक रोकने के लिए उपभोक्ताओं को सुझाव भी दिए जा रहे हैं ।