खाद्य महक़मा की
कार्यवाही:मैं.अशोक ट्रेडिंग कंपनी से 540 लीटर सरसों का तेल किया सीज
(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा /स्मार्ट हलचल/मिलावट को लेकर चिकित्सा महक़मा काफी समय से भीलवाड़ा के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है, जिसके तहत चिकित्सा महक़मा ने अभी तक बड़ी मात्रा में मिलावटी मसाले, घी और तेल को सीज किया है ।
इसी की तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल ने गुरूवार को सहाडा गंगापुर में मैं. अशोक ट्रेडिंग कंपनी पहुँचकर निरीक्षण किया एवं खाद्य सामग्री के नमूने लेने की कार्यवाही की गई। मौक़े पर सरसों के तेल का निर्माण किया जा रहा था। पंद्रह किलो के टीनो में भरकर सरसों का तेल विक्रय करने के लिए रखा गया था।
पंद्रह किलो के टीन पर निर्माण की तिथि, उपयोग की तिथि, बेंच नम्बर कुछ भी अंकित नही पाया गया। तेल में मिलावट का अंदेशा होने पर खाद्य सुरक्षा दल द्वारा 540 किलो सरसों के तेल की खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नमूने लिए तथा तेल को सीज किया गया।
खाद्य सुरक्षा दल द्वारा इसके अलावा टीम ने रायपुर में श्री राम ट्रेडर्स से लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर के नमूने लिये। इन सभी नमूनों को जाँच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में भिजवाया जाएगा।
जांच रिपोर्ट मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम् 2006 के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
खाद्य सुरक्षा दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह सोलंकी और प्रयोगशाला सहायक प्रेमदत शर्मा मौजूद रहे।