सूरौठ। स्मार्ट हलचल/तहसील मुख्यालय सूरौठ से प्रदेश की राजधानी जयपुर के लिए जाने वाली बस सेवा को रोडवेज ने बंद कर दिया है। पिछले दो दिन से सूरौठ जयपुर बस बंद है। बस को बंद करने पर क्षेत्र के लोगों ने विरोध जताया है। लोगों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं हिंडौन रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक से सूरौठ जयपुर बस सेवा को फिर से शुरू करवाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि सूरौठ क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए रोडवेज की ओर से काफी समय से सूरौठ जयपुर बस संचालित की जा रही थी। यह रोडवेज बस सूरौठ बस स्टैंड से रोजाना सुबह 8:00 बजे रवाना होती थी। इस बस से जयपुर जाने वाले सूरौठ क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा रहती थी। सूरौठ जयपुर बस पिछले दो दिन से स्थानीय बस स्टैंड पर नहीं आ रही है जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को निजी वाहनों में बैठकर हिंडौन पहुंचना पड़ रहा है तथा हिंडौन से जयपुर के लिए बस मिल रही है।इस संबंध में हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी सहित काफी लोगों ने रोडवेज के अधिकारियों से सूरौठ जयपुर बस सेवा को अबिलंब शुरू करवाने की मांग की है। लोगों ने सूरौठ जयपुर बस को बंद करने पर नाराजगी जताई है।