किसानों की समस्याओं पर उपखंड अधिकारी निवाई के आदेश तीन दिवसों में सुअरों को पकड़ने के दिये निर्देश
स्मार्ट हलचल टोंक/किसान महापंचायत द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत करवाने पर निवाई उपखण्ड अधिकारी ने वन विभाग के कार्मिकों को आदेश जारी किया है जिसमें निवाई क्षेत्र में जल्दी आवारा सुअरों का सर्वे कर उन्हें पकड़ कर वाहनों द्वारा दूर जंगलों में छोड़ने के आदेश दिये है। आदेश में यह भी निर्देश दिया गया है की सुअरों की गिनती की जाए उनकी कितनी संख्या है आदि रिपोर्ट उपखण्ड कार्यालय पर तीन दिवस में पेश करने के वन विभाग के अधिकारियों को दिये है जो कार्मिकों के लिए भी एक बड़ी मुसीबत सामने है बारिश होने से भी सुअर कही नाली नालों बम्बूलो आदि में छिपने से टीम द्वारा सर्वे करना कठिन होगा। उधर किसानों की फसलें बर्बाद होने से किसान महापंचायत ने भी बड़े आंदोलन की चैतावनी दे रखी है। युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया की उपखंड अधिकारी निवाई द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही नहीं करने के कारण 14 जुलाई 2024 को धरना प्रदर्शन होना निश्चित है। विभाग अधिकारी द्वारा तथ्यात्मक रिपोर्ट नहीं पेश कर पा रहे अधिकारी।