(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर /अजमेर/स्मार्ट हलचल/देव पितृ कार्य अमावस्या एवं शुक्र उदय पश्चिम में 5 जुलाई आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या शुक्रवार को रहेंगी ।पंडित कैलाश नाथ दाधीच के अनुसार पितरों की अमावस्या बाद में आने वाली अमावस्या चतुर मास की होगी ।जिसके कारण इस अमावस्या को पितरों के नाम से दान पुण्य करना ,तर्पण मार्जन पिंड ,प्रधान नारायण बली करने से पितृ प्रसन्न होकर स्वर्ग लोक में पदार्पण करते हैं ।
पुष्कर तीर्थ में पितृ पूजा करने से अक्षय गुना फल मिलता है ।
दाधीच के अनुसार अमावस्या को शुक्र का तारा पश्चिम में उदय होने से मांगलिक कार्य ,शुभ कार्य शुरू किए जायेगे ।