केदारा गांव में 11 केवी का तार टूटा हादसा होते होते टला
अविनाश मीणा
दूनी/ घाड़/स्मार्ट हलचल/घाड़ क्षेत्र के चारनेट पंचायत के केदारा गांव में रात्रि 9 बजे गांव में 11 केवी हाईवोल्टेज लाइन का तार टूटकर एल टी लाइन वह जमीन पर गिरा , लोगों के घरों में होने के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई ।
केदारा में रात 9 बजे लाइन का तार टूटकर गांव में जंहा रास्ते में गिरा ,गनीमत रही की वर्षा होने के कारण मौके पर कोई ग्रामवासी मौजूद नहीं होने बड़ी घटना होते होते रही ।
गांव वालों ने समय रहते लाइनों की मरम्मत नहीं कराने वह हादसा होने के बाद विभाग के चेतने का लगाया आरोप। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि 11 लाईन गांव के बीचों-बीच गुजर रही है जिससे गांव के बाहर निकालनी चाहिए अनेता कभी भी बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है।