बाण माता के मंदिर दान पात्र से 6 लाख 42 हजार 335 रुपए प्राप्त🚩
रमेश चंद्र डाड
आकोला/स्मार्ट हलचल/मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाण माता शक्तिपीठ पर दान पात्र खोला गया।शक्तिपीठ अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि दान पात्र से 6 लाख 42 हजार 335रुपए प्राप्त हुए।इस अवसर पर कन्हैया लाल धाकड़ प्रदीप पोरवाल, , कैलाश तेली, भंवरलाल कुमावत, शंभू लाल गहलोत, लादू लाल कुमावत, नंदकिशोर शर्मा, श्याम धाकड़, प्रमोद धाकड़, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।