रायला ( लकी शर्मा) रायला थाना क्षेत्र के लांबिया कला की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में गुरुवार बीती रात्रि को चोरों ने धावा बोल दिया है। कार्यालय का ताला तोड़कर लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क,ट्यूवेल की मोटर ,कैमरे व गैस की टंकी विद्यालय में लगी फाटक व शौचालय का गेट चोरो ने चुरा लिया साथ ही अलमारी में रखे आवश्यक दस्तावेज भी चुरा ले गये। आपको बता दे कि इसी विद्यालय में 3जून को भी चोरी की घटना हुई है लगातार बढ़ती चोरी की घटना को लेकर ग्रामवासियों में भी भय का माहौल बना हुआ है। चोरी की रिपोर्ट स्कूल प्रबंधन की तरफ से रायला थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर रायला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। शर्मनाक बात तो यह है कि शिक्षा के मंदिर में लगी सरस्वती माता की प्रतिमा को भी चोरों ने चुरा लिया।। ग्राम वासियों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार क्षेत्र में चोरी की घटना हो रही है परंतु पुलिस मुखबधिर होती नजर आ रही है।