Homeराजस्थानजयपुरमनरेगा में तालाब गहरीकरण मामले पर हुई शिकायत को सरपंच सचिव ने...

मनरेगा में तालाब गहरीकरण मामले पर हुई शिकायत को सरपंच सचिव ने बताया निराधार,Pond deepening case in MNREGA


मनरेगा में तालाब गहरीकरण मामले पर हुई शिकायत को सरपंच सचिव ने बताया निराधार

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया मजदूर ही कर रहे कार्य

फर्जी मास्टर रोल भरने की शिकायत गलत: रोजगार सचिव

बरमकेला:-स्मार्ट हलचल/सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झनकपुर का मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। यहां पंच सरपंच सचिव के द्वारा आपस में ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सरपंच व रोजगार सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनरेगा के तहत कार्यों में हुई शिकायत को निराधार बताते हुए बताया कि ग्राम पंचायत झनकपुर में इन दिनों राजनीति इस कदर हावी है जो किसी के भी समझ से बाहर है। ग्राम पंचायत झनकपुर में इसी पंचवर्षीय पंचायत चुनाव में दो आदिवासी सरपंच को पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव कर निकाल दिया गया और उपसरपंच यशवंत निषाद को प्रभारी सरपंच बना दिया गया। सभी पंच इसके साथ थे, लेकिन कुछ पंच अब इनके विरोध में आके एक आदिवासी पंच को सरपंच बनाने के लिए एकजुट हो रहे है, जबकि पहले इसी आदिवासी पंच को सरपंच बनने नहीं देंगे बोलकर विरोध किया जा रहा था।

आवास सेक्सन को लेकर नाराज हैं शिकायतकर्ता पंच प्रतिनिधि

वही रोजगार सचिव शिवलाल निषाद ने बताया कि नया आवास सेक्शन फाइल में सभी आवास को पात्र कर देने से शिकायतकर्ता लक्ष्मी नारायण चौहान इन दिनों नाराज है। जिसके चलते किसी के बहकावे में आकर द्वेश वश आवास में शिकायत न कर नरेगा कार्य नया तालाब गहारीकरण कार्य (गोठान के आगे ) में शिकायत कर विरोध जताया जा रहा है। इसी वजह से ऐसा बेवजह नरेगा कार्य में गलत आरोप लगा रहा है।

मछली पालन पूर्व तैयारी हेतु की गई थी जुताई

ट्रैक्टर जोताई के संबंध में प्रभारी सरपंच ने बताया कि तालाब गहरीकरण कार्य चालू होने के बहुत पहले ही गर्मी महीने में पानी गिरा था, उस समय मछली पालन के लिए पूर्व तैयारी हेतु जुताई कर खाद डाला गया था। जिसको गलत तरीके से जिस तरफ काम नहीं हुआ है उस तरफ का फोटो दिखाकर बेवजह बदनाम किया जा रहा है और जिस तरफ काम हुआ है उस तरफ का फोटो को नहीं दिखाया गया है, जबकि मजदुर द्वारा ही कार्य कराया जा रहा और जितना कार्य हुआ है उसी का ही मूल्यांकन कराया जायेगा। चूंकि अभी के वर्तमान वित्तीय वर्ष में कार्य चालू होने के बाद एक रूपये का मूल्यांकन नहीं हुआ है। इस कार्य में वर्तमान में 5 लाख आहरण वाली बात भी बिलकुल गलत है, चाहें तो कोई भी इसका ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक कर देख सकते है।

ग्राम पंचायत झनकपुर के प्रभारी सरपंच यशवंत निषाद और ग्राम रोजगार सहायक शिवलाल निषाद ने बताया कि हमारे ऊपर जो आरोप लगाया गया है,वह बिलकुल गलत और निराधार है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES