Homeअजमेरपितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया सरोवर में स्नान

पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया सरोवर में स्नान

पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने किया सरोवर में स्नान
*गणगौर घाट पर हुई महाआरती

Devotees took bath in the lake on Pitru Amavasya

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में अषाठ मास की पवित्र पितृ अमावस्या पर हज़ारों श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में डूबकी लगाकर पुण्य कमाया । सरोवर के तट पर दिवंगत आत्मा की शांति के हेतु पितरों का पिंड दान व तर्पण किया । दूर दराज़ से आये श्रद्धालुओं की घाटों पर भी रही। साथ ही पितृ अमावस्या पर गणगौर घाट पर पंडित राहुल पाराशर द्वारा शाम को महाआरती की गई । जिसमें बाहर से आये श्रद्धालुओं के अलावा नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । बताया जाता है कि इसी अमावस्या को दान पुण्य का महत्व पंडितों द्वारा बताया गया । आने वाली अमावस्या चतुर्मास की अमावस्या है । महाआरती से पूर्व पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने भक्तों की उपस्थिति में पवित्र पुष्कर सरोवर का दुग्धाभिषेक किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES