कठूमर सीएचसी में आरओ वाटर मशीन जनसेवार्थ की दान
दिनेश लेखी
कठूमर।स्मार्ट हलचल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कठूमर पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर प्रेमसिंह रौतवार द्वारा अपने जन्मदिन पर सीएचसी में आरओ वाटर मशीन जनसेवार्थ दान किया गया।इस मौके पर बरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश सैनी, दंत चिकित्सक डॉ जवाहर सैनी, नर्सिंग अधिकारी मुरारी लाल, दीवान सिंह, विक्रम सिंह, फार्मासिस्ट अरविन्द चौधरी, स्वास्थ्य मार्गदर्शक वीरसिंह चौधरी, रेडियोग्राफर राजू शर्मा 104 चालक मदनमोहन सिंह सहित सीएचसी स्टाफ उपस्थित रहे इस मौके पर समस्त सीएचसी स्टाफ द्वारा उनको शुभकामनायें प्रेषित दी।