कठूमर में भाजपा नेताओं ने आपातकाल को लेकर की विचार संगोष्ठी साधा कांग्रेस पर निशाना
दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/कांग्रेस सरकार द्वारा 25 जून 1975 से शुरू किये गये आपात काल व विपक्षी नेताओं को जेल में डालने के विरोध को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की गोष्टी विधायक रमेश खींची के मुख्य आतिथ्य व मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम के संयोजक कठूमर नगर पालिका के अध्यक्ष शेर सिंह मीणा व सहसंयोजक सतबीर बराडा ने बताया कि गोष्ठी में विधायक रमेश खींची ने आपातकालीन समय को लोकतंत्र का गला घोटना एवं आमजनता पर अत्याचार का समय बताया। उन्होंने बताया कि आपातकाल में विपक्षी नेताओं का दमन कर उन्हें जेल में ठूंसा गया। एवं कार्यक्रम के अंत में एक पौधा मां के नाम रोपा गया
इस मौके पर पूर्व प्रधान संजय खींची सहित पांचो मंडलों के अध्यक्ष एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।