रोहित सोनी
आसींद । एन एच 148 D गुलाबपुरा भीम मार्ग पर शुक्रवार देर रात अनियंत्रित होकर सीमेंट का ट्रेलर पलट गया। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि अज्ञात 4 व्यक्तियों ने सुनसान रास्ता होने के चलते ट्रेलर को रोकने का प्रयास किया था। जिसके चलते ड्राइवर ने सीमेंट के केमिकल से भरे ट्रेलर को तेज गति से चलाया जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर अंटाली के खेजड़ी गांव के नजदीक रात्रि को पलट गया। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया । घटना के बाद मौके पर सैकड़ो ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई। शनिवार अलसुबह क्रेन की मदद से ट्रेलर को सीधा करके खेत से बाहर निकाला गया।